The Pakistan Cricket Board believes that Sourav Ganguly's recent claim that 2020 Asia Cup has been canceled doesn't hold any meaning as it's upto the Asian Cricket Council (ACC) to make the final call. Speaking to Hindustan Times, Media Director of PCB, Samiul Hasan Burney said, "The statements made by Sourav Ganguly have no impact on proceedings. Even if he passes comments every week, they do not hold weight or merit."
पाकिस्तान की तिलमिलाहट अब निकलकर सामने आयी है. पिछले दिनों सौरव गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि एशिया कप कैंसिल है. इस साल नहीं होगा. अब इस बात पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का हाल खिसियानी बिल्ली खम्बा नोचे वाला हो गया है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डकी तरफ से कहना है कि सौरव गांगुली के एशिया कप को रद्द करने के बयान में कोई वजन नहीं है और इस टूर्नामेंट का भविष्य केवल एशियन क्रिकेट काउंसिल ही तय करेगा. आपको बता दें, बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बिना कारण बताए एशिया कप को रद्द करने की बात कही थी. पीसीबी ने कहा, 'सौरव गांगुली भले ही हर हफ्ते बयान देते रहे लेकिन इसका कोई आधार और फायदा नहीं होगा.
#PCB #SouravGanguly #AsiaCup2020